भाजपा नेता के घर पर हमला करने का आरोप तृणमूल पर

भाजपा नेता के घर पर हमला करने का आरोप तृणमूल पर
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

इस्लामपुर : तृणमूल के एक नेता पर भाजपा नेता के घर पर हमला करने का आरोप लगा है। यह घटना सोमवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर शहर के मिलनपल्ली इलाके की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। इसे लेकर भाजपा नेता ने दावा किया कि यह घटना तृणमूल नेता के फेसबुक पोस्ट पर की गई टिप्पणी के कारण हुई। वहीं दूसरी ओर तृणमूल टाउन अध्यक्ष विक्रम दास ने सभी आरोपों से इनकार किया है। तृणमूल नेता का दावा है कि देश के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोपित भाजपा नेता है जिन्होंने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। उनका कहना है कि प्रकाश पाल को पागल खाना बहरमपुर भेजना चाहिए। किसके घर में कौन पत्थर मारेगा, उसकी जिम्मेवारी इस वार्ड के काउंसलर के प्रतिनिधि का है। मैं जिम्मा तो नहीं लूंगा, लेकिन घटना हुई है तो पुलिस घटना की जांच करेगी और जो दोषी है उसे सजा मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस्लामपुर भाजपा टाउन उपाध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि रविवार को उन्होंने तृणमूल इस्लामपुर टाउन अध्यक्ष विक्रम दास के एक फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी की थी। यह टिप्पणी करने के कुछ ही देर बाद उनकी पत्नी ने उन्हें फोन कर बताया कि फोन पर उन्हें अभद्र भाषा में गालियां दी गई हैं। इसके बाद रात में तृणमूल टाउन अध्यक्ष विक्रम दास ने कथित तौर पर उनके घर पर हमला किया और खिड़की के शीशे तोड़ दिए गए। भाजपा नेता और उनके परिवार के सदस्य सोमवार की सुबह अपने घर की खिड़की के शीशे टूटे देखकर भयभीत हो गए। इस घटना को लेकर भाजपा नेता प्रकाश पाल ने इस्लामपुर थाने में तृणमूल नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in