
हुगली : भाजपा नेता व स्थानीय अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल के अध्यक्ष की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत भाजपा नेता का नाम शेख बाकिबुल्ला (35) है। मृतक का शव उनके घर की पहली मंजिल की बालकनी से फंदे से झूलता हुआ पाया गया। यह घटना गोघाट थानांतर्गत सानबांधी इलाके में घटी है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है। परिवार और भाजपा नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। उनका कहना है कि बाकिबुल्ला को पहले मारा गया और फिर सबूत मिटाने के लिए उसे फंदे से लटका दिया गया था। आरोप है कि उसके दोनों हाथ एक रस्सी से बांधे हुए थे। भाजपा विधायक विमान घोष, भाजपा के आरामबाग जिला संगठन अध्यक्ष सुशांत बेरा और अन्य कई कार्यकर्ता पर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस गोघाट ब्लॉक नंबर 1 के अध्यक्ष संजीत पाखिरा ने कहा, किसी भी व्यक्ति की मृत्यु बेहद दुखद होती है, वह चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो। वह राज्य का नागरिक है, इसलिए हम भी मांग करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सब के सामने लायी जाए।
हुगली ग्रामीण पुलिस के एसपी ने यह कहा
हुगली ग्रामीण पुलिस के एसपी कामनाशीष सेन ने बताया कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। यदि कोई स्पष्ट शिकायत दर्ज कराई जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल ममाले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।