

सन्मार्ग संवाददाता
इस्लामपुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस्लामपुर के विधायक अब्दुल करीम चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं। इस्लामपुर थाने के आईसी हीरक विश्वास मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई शुभकामनाओं को लेकर विधायक के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने करीम चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए मिठाई, ग्रीटिंग कार्ड और फूलों का गुलदस्ता भेजा। विधायक करीम चौधरी का आवास इस्लामपुर के मेला मैदान गोलघर में स्थित है। राज्य के लंबे समय से विधायक रहे अब्दुल करीम चौधरी मुख्यमंत्री की शुभकामना से काफी प्रभावित हुए। इस्लामपुर थाना के आईसी हीरक विश्वास ने बताया कि विधायक का जन्मदिन है और हमने मुख्यमंत्री की ओर जिला पुलिस अधीक्षक की शुभकामनाएं उन्हें दी हैं।