बिहार को मिलने जा रहा है एक और Vande Bharat

7 दिन बाद PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
बिहार को मिलने जा रहा है एक और Vande Bharat
Published on

मुजफ्फरपुर - मुजफ्फरपुर-चंपारण मार्ग से पटना तक 20 जून से वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा, वैशाली से देवरिया तक 29 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवा शुरू होगी और मढ़ौरा, सारण स्थित लोकोमोटिव फैक्ट्री से पहली बार गिनी गणराज्य को लोकोमोटिव का निर्यात भी होगा। पटना में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इन पहलों का उद्घाटन करेंगे। इन सभी परियोजनाओं का खर्च लगभग 400-400 करोड़ रुपये है।

रेलवे बोर्ड के आदेश मिलने के बाद दैनिक जागरण ने 18 अप्रैल को मुजफ्फरपुर-चंपारण मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद इसकी तैयारियां शुरू हो गईं। यह ट्रेन गोरखपुर से पटना के लिए चलाई जाएगी, जो नरकटियागंज, बेतिया, मोतिहारी होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और फिर हाजीपुर, सोनपुर, पहलेजा धाम होते हुए पटना तक जाएगी। रेल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को पटना में कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन का रख-रखाव गोरखपुर में होगा और इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। मुजफ्फरपुर-चंपारण रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से उत्तर बिहार के लोग कम समय में गोरखपुर पहुंच सकेंगे। समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने यह प्रस्ताव काफी समय पहले Railway Board को भेजा था।

गोरखपुर से मुजफ्फरपुर, पटना की राह होगा आसान

वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से गोरखपुर से मुजफ्फरपुर और पटना की यात्रा और आसान हो जाएगी। इस ट्रेन का नंबर भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, 22549/22550 नंबर वाली आठ कोच वाली गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन आठ जून से 16 कोच की रेक में बदल दी गई है। जिस कारण आठ कोच वाली रेक अब खाली हो गई है और इसी आठ कोच वाली रेक को गोरखपुर से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने इस खाली हुई रेक की मरम्मत, धुलाई और सफाई शुरू कर दी है। वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से सुबह छह बजे रवाना होगी और रात साढ़े नौ बजे तक वापस आ जाएगी।

सादपुरा के लिए 1.39 एकड़ भूमि का अधिग्रहण

मुजफ्फरपुर-नारायणपुर रेलखंड के सादपुरा रेल फाटक पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने का प्रस्ताव विकास प्रबंधन संस्थान ने दिया है। संस्थान के डॉ. गौरव मिश्रा ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार, सादपुरा रेलवे लेवल क्रॉसिंग नंबर 100 स्पेशल (रेलवे किलोमीटर 83/26-28) के पास रेल ओवर ब्रिज निर्माण के लिए लगभग 1.3901 एकड़ जमीन अधिग्रहित करनी होगी। इस योजना के तहत सामाजिक प्रभाव अध्ययन की रिपोर्ट भी तैयार की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रभावित लोगों और स्थानीय समुदाय पर पड़ने वाले प्रभावों का सही आकलन करना है। यह अध्ययन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने में मदद करेगा। साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि विकास परियोजनाओं के कारण किसी को अनावश्यक नुकसान न हो और प्रभावित व्यक्तियों को उचित मुआवजा और पुनर्वास मिल सके।

85 करोड़ रुपये से दुरुस्त होंगे पुल और पुलिया

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल में वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना के तहत रेल पटरियों और पुल-पुलियों की मरम्मत का निर्देश दिया गया है। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के कपरपुरा से सुगौली तक पुल, पुलिया की मरम्मत, मिट्टी भराई, नई रेल लाइन बिछाने और यार्ड के विकास के लिए 85.66 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करने का प्रस्ताव है। इस काम के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। टेंडर के पहले चरण में कपरपुरा से जीवधारा खंड को कवर किया गया है, जहां रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत करने के बाद आगे के कार्यों के लिए नए टेंडर निकाले जाएंगे। इस परियोजना से यात्री और माल ढुलाई दोनों की क्षमता में वृद्धि होगी। इसके अलावा, मिट्टी के कटाव को रोकने और ट्रैक को मजबूत बनाए रखने के लिए रिटेनिंग वाल का भी निर्माण किया जाएगा। साथ ही प्लेटफॉर्म, गेट और लाज का निर्माण भी इस योजना में शामिल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in