Bihar Cabinet: बिहार के लोगों के लिए बड़ा तोहफा, सस्ता होगा हवाई सफर

नीतीश सरकार ने ATF पर घटाया 25% वैट
Bihar Cabinet: बिहार के लोगों के लिए बड़ा तोहफा, सस्ता होगा हवाई सफर
Published on

पटना - साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। मंगलवार, 3 जून को हुई कैबिनेट बैठक में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट को 29 प्रतिशत से घटाकर केवल 4 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस फैसले से राज्य में हवाई यात्रा अब पहले से काफी सस्ती हो जाएगी। गौरतलब है कि यह प्रस्ताव वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से रखा गया था। कैबिनेट बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस निर्णय की पूरी जानकारी मीडिया को दी।

हवाई टिकटों की कीमतें घटेंगी

उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत एटीएफ पर वैट को 29 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से हवाई टिकटों की कीमतें और कम होंगी। इसी के साथ, इससे राज्य में अधिक कमर्शियल फ्लाइट्स भी आकर्षित होंगी। इससे राज्य का राजस्व बढ़ेगा और रोजगार भी पैदा होगा। डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि एटीएफ पर 4 प्रतिशत वैट केवल गया हवाई अड्डे पर लागू था। अब यह घटी हुई दर राज्य के सभी हवाई अड्डों पर लागू होगी।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा, "सरकार का फैसला राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी लिया गया है। बिहार में कई पर्यटन स्थल हैं और यहां दुनिया भर से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने भी अनुरोध किया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in