Bigg Boss 18: अविनाश और चाहत की मम्मियों के बीच छिड़ी जंग

Bigg Boss 18: अविनाश और चाहत की मम्मियों के बीच छिड़ी जंग
Published on

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में अविनाश मिश्रा की जेल की सजा खत्म होने के साथ ही नए प्रतियोगियों को जेल में डाल दिया गया। इस दौरान शो में काफी हंगामा भी देखने को मिला, जिसमें करणवीर के साथ उनकी झड़प और चाहत पांडे से हुई बहस शामिल थी। अब वीकेंड का वार आ गया है, जहां सलमान खान को कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाना लाजमी होगा।

दोनों का मुकाबला

आगामी एपिसोड में अविनाश और चाहत की मम्मी शो में आती हैं और अपने बच्चों से बात करती हैं। अविनाश की मम्मी कहती हैं, "उसने जो कुछ भी कहा, वो मजाक में कहा था," जिस पर चाहत की मम्मी जवाब देती हैं, "तो पंचायत बुलाकर मजाक नहीं किया जाता है।"

अविनाश की मम्मी फिर कहती हैं, "सिर्फ लड़कियों की इज्जत होती है, लड़कों की कोई इज्जत नहीं होती," जिसके जवाब में चाहत कुछ बोलती हैं। इस पर अविनाश उन्हें तमीज से बात करने के लिए कहते हैं, लेकिन चाहत की मम्मी कहती हैं, "तमीज ना सीखाना उसे यहां पर, जितनी तमीज थी तुम्हारे अंदर, वो दुनिया ने देखा है।"

पिछले विवादों में

गौरतलब है कि चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा ने एक साथ एक सीरियल में काम किया था, जिसके चलते दोनों के बीच काफी तनाव बना रहा है। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी अविनाश को खूब लताड़ लगाई गई थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में इस विवाद का क्या नतीजा निकलता है और सलमान खान की प्रतिक्रिया क्या होती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in