बिग बॉस 18: ‘तारक मेहता’ की दयाबेन ने ठुकराया 65 करोड़ का ऑफर

बिग बॉस 18: ‘तारक मेहता’ की दयाबेन ने ठुकराया 65 करोड़ का ऑफर
Published on

नई दिल्ली: चर्चा थी कि दिशा वकानी, जो कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के रूप में मशहूर हैं, 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेंगी। हालाँकि, ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने एक बार फिर शो का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

करोड़ों की पेशकश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 18 के मेकर्स ने दिशा को 65 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। हालांकि, दिशा ने इस बार भी शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। मेकर्स लंबे समय से उन्हें शो में लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दिशा हर बार प्रस्ताव को ठुकरा देती हैं। सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट कर रहे हैं, जिससे फैंस में उत्साह बना हुआ है। पहले कयास लगाए गए थे कि वे इस बार होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि वे ही शो की कमान संभालेंगे।

शो का प्रीमियर

आपको बता दें क‌ि बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को होगा, और दर्शक इसके लिए उत्सुक हैं। इस बार दिशा वकानी का ठुकराया गया प्रस्ताव चर्चा का विषय बन गया है, लेकिन अभी तक दिशा या मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in