Kolkata Metro से आई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी

नई टिकटिंग सुविधा से यात्रियों को मिलेगी राहत
Kolkata Metro से आई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
Published on

कोलकाता - कोलकाता मेट्रो ने 28 फरवरी से टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक नई सुविधा की है। इस सुविधा के तहत यात्री एक ही लेनदेन में कई पेपर-आधारित क्यूआर टिकट खरीद सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा पर्पल लाइन (जोका-माजेरहाट) को छोड़कर बाकी सभी मेट्रो कॉरिडोर पर उपलब्ध होगी।

सुविधा से यात्रियों को मिलेगी राहत

अब तक यात्री एक लेनदेन में केवल एक ही क्यूआर-आधारित पेपर टिकट खरीद सकते थे जिसके कारण टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लगना आम बात है। नई प्रणाली लागू होने के बाद, यात्री एक साथ अधिकतम सात टिकट खरीद सकेंगे, जिससे टिकट खरीदने की प्रक्रिया तेज और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।

इस पहल से टिकट काउंटरों पर भीड़ कम होने के साथ-साथ यात्रियों के समग्र अनुभव में भी सुधार होने की संभावना है। यह बदलाव कोलकाता में मेट्रो यात्रा को अधिक कुशल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यात्रियों को सरल और तेज़ टिकटिंग अनुभव प्रदान करेगा।

वर्तमान में, कोलकाता मेट्रो कई गलियारों में संचालित होती है, जिनमें शामिल हैं:

- ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर - न्यू गरिया)
- ऑरेंज लाइन (न्यू गरिया - रूबी क्रॉसिंग)
- ग्रीन लाइन (हावड़ा मैदान - एस्प्लेनेड)
- पर्पल लाइन (जोका - माझेरहाट)

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in