

भाटपाड़ा : डबल्यूबीसीएस परीक्षा में राज्यभर में 17वां रैंक लाने वाली भाटपाड़ा की अंकिता कुमारी सिंह के घर शनिवार को दमदम-बैरकपुर जिला तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व भाटपाड़ा नगरपालिका के सीआईसी अमित गुप्ता, मन्नू साव, बबलू साव, राकेश साव व अन्य तृणमूल नेताओं ने पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। अमित गुप्ता ने कहा कि अंकिता सिंह मेरे क्षेत्र में एक मिसाल के रूप में उभरी हैं, बाकी बहनों को इनसे सीखना चाहिए। अंकिता हिंदी भाषी हैं और राज्य में डब्ल्यूबीसीएस की परीक्षा क्रैक कर 17वां रैंक प्राप्त की है। हम चाहते हैं कि भाटपाड़ा से ज्यादा से ज्यादा बच्चे आईपीएस, आईएएस, डॉक्टर व इंजीनियर बनें। हमारी नेता ममता बनर्जी सबको लेकर चलने वाली हैं और सबके विकास के लिए काम कर रही हैं। वहीं अंकिता ने कहा कि मैं ऐसी जगह से निकली हूं जहां उच्च शिक्षा को लेकर कोई क्रेज नहीं है। सेल्फ स्टडी करके डब्ल्यूबीसीएस निकालना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। अंकिता सिंह ने कहा कि मैंने हिंदी मीडियम से पढ़ाई की है। बंगाल में हिंदी, संथाली और उर्दू को महत्व देते हुए प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाने के लिए मैं दीदी को धन्यवाद देती हूं।