

सन्मार्ग संवाददाता
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा के भाजपा विधायक पवन सिंह गुरुवार को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने विधायक फंड से दी गयी एक्सरे मशीन व यूएसजी मशीनों को लेकर प्रबंधन से खोजखबर ली। उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग डेढ़ साल पहले उन्होंने मशीनें लोगों की चिकित्सा में सुविधा पहुंचाने और अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दी थीं हालांकि वे मशीनें अब तक अस्पताल में इंस्टॉल नहीं की गयीं। राजनीतिक कारणों से मशीनों को ऐसे एक कोने में रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह लोगों के हित के लिए है और ऐसा कर उनके प्रति ही अमानवता दिखायी गयी। इस दिन जब उन्होंने जवाब तलब किया तो उन्हें कई तरह के बहाने सुनाये गये। वहीं दूसरी ओर मशीनों को इंस्टॉल नहीं किये जाने को लेकर अस्पताल सुपर ने कहा कि विधायक द्वारा मशीनें दी गयीं मगर इंस्टॉलेशन का कोई फंड नहीं दिया गया। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल की मरम्मत का कार्य देख रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के पास इसके लिए रूम तैयार करने व टेक्निशियन दिये जाने का आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि मशीनों की व्यवस्था को लेकर स्पेशल रूम तैयार करने की जरूरत पड़ती है जिसपर काम शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर तृणमूल की ओर से कहा गया कि विधायक ने मशीनें दीं मगर मशीनों को लगाये जाने को लेकर जरूरी कार्य किया ही नहीं। किसी राजनीतिक कारण से नहीं बल्कि उनकी उदासीनता के कारण यह विलंब हो रहा है। आखिर डेढ़ साल बाद उन्हें यह होश आया जिससे यह साफ हो रहा है कि यहां राजनीति करने का उद्देश्य किसका है।