भाटपाड़ा में जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 12 गिरफ्तार

bhatpada
Published on

भाटपाड़ा : बैरकपुर कमिश्नरेट के डीडी विभाग व भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने शनिवार को तड़के मानिकपीर इलाके में एक जुए के अड्डे पर अभियान चलाकर न केवल उसे बंद करवाया बल्कि घटनास्थल से और इस अवैध कार्य से जुड़े 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी डीसी डीडी चारु शर्मा ने दी। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त अवैध गतिविधि में सीधे तौर पर शामिल थे। तलाशी के दौरान घटनास्थल से 63900 रुपये की बोर्ड मनी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई। अभियुक्तों को शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि अवैध कार्यों, जुआ-सट्टा को लेकर हमारा अभियान जारी रहेगा। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर मानिकपीर इलाके के लोगों ने संतोष जताया। आरोप है कि इलाके में जुआ-सट्टा को लेकर जहां आपराधिक गतिविधियां बढ़ जाती हैं वहीं गुटीय द्वंद्व भी होता रहता है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर अड्डे के बंद होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in