कोयला कंपनी BCCL की शेयर मार्केट में धमाकेदार इंट्री

कोल इंडिया की इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) का शेयर अपने निर्गम मूल्य 23 रुपये से 96.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
कोयला कंपनी BCCL की शेयर मार्केट में धमाकेदार इंट्री
Published on

नई दिल्लीः कोल इंडिया की इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) का शेयर अपने निर्गम मूल्य 23 रुपये से 96.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर 45.21 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य से 96.56 प्रतिशत अधिक था। एनएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 95.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 19,456.95 करोड़ रुपये रहा। कंपनी लगातार मुनाफे में रही है और उस पर कर्ज का दबाव सीमित है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

बीसीसीएल ने 1,071 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 21-23 रुपये तक का मूल्य दायरा तय किया गया था। आईपीओ के मसौदा प्रस्ताव के मुताबिक, यह कोल इंडिया की तरफ से 46.57 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश पर आधारित था। इसमें नए शेयर की पेशकश नहीं की गई थी।

झारखंड-बंगाल में सक्रिय

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यानी बीसीसीएल झारखंड के धनबाद में स्थित है। कोल इंडिया के लिए यह कंपनी सोने की खान की तरह है क्योंकि यह भारत में कोकिंग कोल का सबसे बड़ा उत्पादक है। यह देश के घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन का लगभग 60% हिस्सा अकेले ही खनन करता है। साल 1972 में स्थापित यह कंपनी झारखंड और पश्चिम बंगाल में 34 कोयले की खदानें संचालन करती है। इन खदानों में भूमिगत और ओपनकास्ट, दोनों तरह के ऑपरेशन शामिल हैं। इसके मुख्य ग्राहक स्टील और पावर कंपनियां हैं। बीसीसीएल के शेयर मार्केट में सूचीबद्ध होने से इसके अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी है।

कोयला कंपनी BCCL की शेयर मार्केट में धमाकेदार इंट्री
स्पेनः दो रेलगाड़ियों की टक्कर में 39 लोगों की मौत

बड़ा उत्पादन लक्ष्य

वित्त वर्ष 2023-24 के मुताबपिक बीसीसीएल की उत्पादन क्षमता लगभग 41.1 मिलियन टन है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक उत्पादन क्षमता को 100 मिलियन टन तक बढ़ाना है। कंपनी के पास वर्तमान में 13.65 मिलियन टन की वॉशरी क्षमता है, जिसे नई वॉशरीज के माध्यम से 20.65 मिलियन टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की योजना है, जिससे उच्च गुणवत्ता वाले कोकिंग कोल की आपूर्ति हो सके। यह लक्ष्य भारत के घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन और उपयोग को बढ़ाने के राष्ट्रीय मिशन 'कोकिंग कोल' के तहत है, जिसका लक्ष्य 2030 तक 140 मिलियन टन उत्पादन करना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in