सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बहनों द्वारा अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना किए जाने के साथ ही ‘भाई फोंटा’ पर्व मनाया गया। यह त्यौहार काली पूजा और दिवाली के उत्सव के समापन का प्रतीक है। राज्यभर के बाजारों में रौनक रही। सुबह से ही दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। वहीं लोग अपने रिश्तेदारों के लिए दावत की तैयारी कर रहे थे। इस अवसर पर विशेष मिठाइयां खरीदने के लिए मिठाई की दुकानों में भी भारी भीड़ रहीं।
राजनीतिक गलियारों में ऐसे मनाया गया भाई फोंटा
राजनीतिक गलियारों में भी भाई फोंटा की रौनक देखी गयी। जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों में भाई फोंटा मनाया। मंत्री फिरहाद हकीम, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, अरूप विश्वास, सांसद सौगत राय, सायनी घोष, जून मालिया, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, बेचाराम मन्ना, रथिन घोष, चेयरमैन कमल अधिकारी सहित अन्य जप्रतिनिधियों ने भाई फोंटा मनाया। मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वरिष्ठ सांसद सौगत राय को भाई फोंटा दिया और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। धार्मिक और पारिवारिक वातावरण में मनाए जाने वाले इस पारंपरिक पर्व ने राजनीतिक गलियारों को भी उत्सवमय बना दिया।
दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना
राज्य के मंत्रियों, सांसदों और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने कार्यालयों, आवासों और क्षेत्रों में भाई फोंटा मनाया। भाईयों को तिलक लगाकर दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भाई फोंटा बंगाल की सांस्कृतिक परंपरा और भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। यह त्यौहार केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और स्नेह का भी संदेश देता है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह पर्व हमें आपसी सम्मान और संबंधों को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को भाई फोंटा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह दिन प्रेम, विश्वास और पारिवारिक एकजुटता का प्रतीक है।
खाद्य पदार्थों की कीमतें 15-20 प्रतिशत अधिक
भाई फोंटा को लेकर खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल है। खाद्य कीमतों में करीब 15-20 प्रतिशत अधिक है। एक दुकानदार ने कहा, ‘कुछ दिन पहले की तुलना में आज सभी खाद्य पदार्थों की कीमतें कम से कम 15-20 प्रतिशत अधिक हैं लेकिन फिर भी हमें विशेष अवसर के लिए उन्हें खरीदना ही पड़ता है।’’