उच्च माध्यमिक में बर्दवान के हिंदी स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन

बर्दवान श्री रामाशीष हिंदी विद्यालय  की तस्वीर
बर्दवान श्री रामाशीष हिंदी विद्यालय की तस्वीर
Published on

बर्दवान : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये गये। इस बीच बर्दवान शहर के दो हिंदी विद्यालयों का रिजल्ट बेहतर हुआ है। स्कूल के प्रधानाध्यपकों ने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत रंग लायी है। इस दौरान अभिभावक और विद्यार्थियों के चेहरे पर उत्साह देखा गया।

बर्दवान श्री रामाशीष हिन्दी हाई स्कूल : बर्दवान श्री रामाशीष हिन्दी हाई स्कूल का उच्च माध्यमिक का रिजल्ट बेहतर हुआ है। स्कूल के प्रधानाध्यक डाॅ. विद्यानंदन सिंह ने कहा कि उच्च माध्यिमक का रिजल्ट का प्रतिशत 84 प्रतिशत है। कला संकाय में अंजली कुमारी चौधरी 452 अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में अव्वल हुई हैं। विज्ञान संकाय में 388 अंक प्राप्त कर आयुष प्रसाद ने पहला और कॉमर्स संकाय में सोनू राज ने 414 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्रप्त किया है। पूरे विद्यालय में 39 छात्र फर्स्ट डिविजन और 56 विद्यार्थी सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं। तीनों संकाय में अव्वल आने वाले विद्यार्थी बर्दवान के रहने वाले हैं। प्रधानाध्यापक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की हैं। आगे प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह रिजल्ट स्कूल के अन्य शिक्षकों के सफल पठन पाठन और बच्चों की मेहनत का प्रतिफल है।

बर्दवान नेहरू विद्या मंदिर उच्च विद्यालय : बर्दवान नेहरू विद्या मंदिर उच्च विद्यालय की गणना पूर्व बर्दवान जिला के अग्रणी विद्यालय के तौर पर होती है। विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष विद्यालय के उच्च माध्यमिक परीक्षाफल ने भी सभी का ध्यान आकृष्ट किया है। कला संकाय के राज ने विद्यालय में सर्वाधिक 452 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय से गोविंद तांती ने 308 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 412 अंक प्राप्त कर बिक्की कुमार ने विज्ञान संकाय में पहला स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधान शिक्षक गणेश कुमार राजदेव ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह शानदार परीक्षाफल शिक्षक-मंडली और छात्र-छात्राओं के परिश्रम का फल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in