बेनसन ने शुरू किया सौर ऊर्जा जागरुकता अभियान

बेनसन ने शुरू किया सौर ऊर्जा जागरुकता अभियान
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : बंगाल सन सोलर एनर्जी (बेनसन) ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपना सौर ऊर्जा जागरुकता अभियान शुरू किया है, जिसकी शुरुआत डीसी ऑफिस, साउथ अंडमान से हुई। पहला सत्र डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया। अंडमान द्वीप समूह में रूफटॉप सोलर के लाभों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लेट द सन पॉवर अवर पैराडाइज शीर्षक से एक विस्तृत प्रस्तुति दिखाई गई। प्रस्तुति में बताया गया कि कैसे सौर ऊर्जा के उपयोग से डीजल पर निर्भरता कम हो सकती है और द्वीप के नाजुक पर्यावरण की रक्षा हो सकती है। सफल इंस्टॉलेशन के प्रशंसापत्र भी साझा किए गए। सत्र में पीएम सूर्य घर योजना के तहत इंस्टॉलेशन प्रक्रिया, सरकारी सब्सिडी, पंजीकरण चरण और ऋण विकल्प जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। बेनसन ने यह भी उल्लेख किया कि जल्द ही सार्वजनिक पंजीकरण शिविर आयोजित करने की योजना बनायी जा रही है, जहां निवासी सब्सिडी वाले रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए आवेदन कर सकेंगे। निःशुल्क गृह व्यवहार्यता सर्वेक्षण के लिए इच्छुक लोग फोन नंबर 8900963781 पर संपर्क कर सकते हैं। बेनसन सौर ऊर्जा अपनाने को बढ़ावा देने के लिए द्वीपों में अन्य सरकारी कार्यालयों, पंचायतों और संस्थानों में भी इसी तरह के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in