दिल्ली में बांग्लाभाषी महिला को धमकाया गया : ममता

दिल्ली में बांग्लाभाषी महिला को धमकाया गया : ममता

‘कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ साबित हो जायेगा’
Published on

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली में एक बांग्लाभाषी महिला और उसके बच्चे के साथ कथित तौर पर मारपीट की गयी है तथा उन्हें ‘धमकी’ दी गयी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में एक बांग्ला भाषी महिला और उसके बच्चे पर अपनी भाषा बोलने के कारण हमला किया गया। ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले में कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कल अनुमान जताया था, उन्हें विभिन्न थानों में ले जाया गया। उन्हें धमकाया गया। हम चाहते हैं कि वे वापस आ जाएं तथा कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है, वह अंततः साबित हो जाएगा।’ मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा, मैंने कल (सोमवार) उस बच्चे के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों को परेशान किया जाता है तो उन्हें बंगाल वापस आ जाना चाहिए।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in