बांग्ला अभिनेता व तृणमूल सांसद देव व परिवार के तीन सदस्यों को SIR सुनवाई का नोटिस

देव और उनके परिवार के सदस्यों को सुनवाई के लिए पेश होने तथा दस्तावेज जमा करने की तारीख अभी तक सूचित नहीं की गई है।
बांग्ला अभिनेता व तृणमूल सांसद देव व परिवार के तीन सदस्यों को SIR सुनवाई का नोटिस
Published on

कोलकाताः निर्वाचन आयोग ने देव नाम से मशहूर तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं अभिनेता दीपक अधिकारी को एसआईआर सुनवाई के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि देव के परिवार के तीन सदस्यों को भी नोटिस भेजा गया है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि देव और उनके परिवार के सदस्यों को सुनवाई के लिए पेश होने तथा दस्तावेज जमा करने की तारीख अभी तक सूचित नहीं की गई है। नोटिस मिलने के बाद न तो देव और न ही उनके परिवार के सदस्यों ने कोई प्रतिक्रिया दी है।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि एक व्यस्त फिल्म अभिनेता एवं सांसद को इस तरह का नोटिस जारी करना उत्पीड़न के समान है। देव राज्य के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में स्थित अपने पैतृक क्षेत्र घाटाल से तीन बार के सांसद हैं। अपने पिता की व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण वह अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए थे। बाद में, वह कोलकाता में बस गए।

2002 से संबंधित कोई दस्तावेज जमा नहीं

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभिनेता को अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ नागरिकता का प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सुनवाई में उपस्थित होना होगा। इससे पहले अभिनेता अनिर्बन भट्टाचार्य को भी एसआईआर सुनवाई के लिए नोटिस मिला था। भट्टाचार्य भी पश्चिम मेदिनीपुर के रहने वाले हैं और बाद में पेशेवर कारणों से अपने परिवार के साथ कोलकाता चले गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि भट्टाचार्य को इसलिए तलब किया गया क्योंकि उन्होंने जनगणना प्रपत्र भरते समय 2002 से संबंधित कोई दस्तावेज जमा नहीं किए थे। दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज निवासी अभिनेता दंपति कौशिक बनर्जी और लाबोनी सरकार को भी एसआईआर सुनवाई के नोटिस जारी किए गए थे। सूत्रों के अनुसार, दोनों सोमवार सुबह सुनवाई करने वाले अधिकारियों के समक्ष पेश हुए थे।

बांग्ला अभिनेता व तृणमूल सांसद देव व परिवार के तीन सदस्यों को SIR सुनवाई का नोटिस
गोल्फ टूर्नामेंट में क्या बांग्लादेशी खिलाड़ी खेलेंगे? क्या बोले कपिल देव?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in