

कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को देश में विदेशी पर्यटकों के आगमन के मामले में पश्चिम बंगाल के दूसरे स्थान पर पहुंचने की सराहना करते हुए कहा कि राज्य भारत के सबसे पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय स्थलों में से एक के रूप में उभरा है।
बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के ‘भारत पर्यटन डेटा संग्रह 2025’ ने राज्य को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या के मामले में देश भर में दूसरे स्थान पर रखा है। उन्होंने लिखा, ‘यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि पश्चिम बंगाल देश के सबसे पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों में से एक बनकर उभरा है तथा इसने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।’
मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा कि इस उपलब्धि के पीछे राज्य सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र में किए गए व्यापक प्रयास हैं। विशेष रूप से फेस्टिवल टूरिज़्म, धार्मिक पर्यटन, एमआईसीई (मीटिंग, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्ज़ीबिशन) टूरिज़्म जैसे नए क्षेत्रों को विकसित और प्रमोट करने से पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है।
उन्होंने कहा, “मैं सभी घरेलू और विदेशी पर्यटकों का स्वागत करती हूं कि वे भारत के सबसे सुंदर भाग -पश्चिम बंगाल- का दौरा करें और इसकी खूबसूरती, संस्कृति और विरासत को करीब से महसूस करें।”
देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या दो करोड़ के पार
मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में विदेशी पर्यटकों की संख्या दो करोड़ से अधिक तक पहुंच गई, जो 2023 में 1.9 करोड़ से अधिक रही थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू पर्यटकों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश (64.6 करोड़) और तमिलनाडु (30.6 करोड़) राज्यों की सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि महाराष्ट्र (लगभग 37 लाख) और पश्चिम बंगाल (लगभग 31 लाख) में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तुलना में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आए।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने राज्य के प्रदर्शन का श्रेय महामारी के बाद की यात्राओं में हुई वृद्धि और त्योहार पर्यटन, धार्मिक पर्यटन सहित नए पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के सरकार के प्रयासों को दिया।
ये भी पढ़ेंः SIR के पीछे असली मंशा NRC : ममता
अमेरिका, बांग्लादेश, ब्रिटेन से सबसे अधिक पर्यटक
भारत में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक अमेरिका, बांग्लादेश, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और मलेशिया से आते हैं। भारत सरकार ने विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए कई स्कीमें चला रखी हैं। पर्यटन मंत्रालय, विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों के सहयोग से विभिन्न पहल द्वारा विदेशों में भारत को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देता है।