आशालता अस्पताल के नाम से रीब्रांड हुआ बंगाल फेथ अस्पताल

अस्पताल में मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट का निर्माण भी तेजी से जारी है
आशालता अस्पताल के नाम से रीब्रांड हुआ बंगाल फेथ अस्पताल
Published on

कोलकाता : बंगाल फेथ हॉस्पिटल को आशालता अस्पताल के नाम से रीब्रांड किया गया है। 420 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ट्रॉमा और क्रिटिकल केयर की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध हैं। मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट (एमसीसीयू) का निर्माण भी तेजी से जारी है। बीएचसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रो. सुधांग्शु शेखर चक्रवर्ती ने कहा, हमारा सपना है एक ऐसा हेल्थ केयर इकोसिस्टम बनाना जो गुणवत्ता, किफायत और सामाजिक विकास का आदर्श बने।

इसके साथ ही संस्थान बर्दवान विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सहयोग से पीपीपी मॉडल के तहत बर्दवान हेल्थ सिटी का भी निर्माण कर रहा है। प्रो. चक्रवर्ती ने बताया कि बीएचसी को निकट भविष्य में मेडिकल टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनने की योजना है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, वेलनेस सेंटर और मेडिकल सप्लाई चेन के विकास हेतु निवेशकों से बातचीत की जा रही है। कार्यक्रम में डॉ. अनीश बनर्जी, डॉ. सुदेशना बरुआ और सैकत कुमार भी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in