

कोलकाताः पश्चिम बंगाल सरकार ने बंगाल आवास योजना शुरू की है। यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा है। इस योजना के तहत राज्य सरकार 12 लाख परिवारों को तीन किस्तों में पैसा देगी। बताया जा रहा है कि योजना के तहत लोगों को तीन किस्तों में 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। आवास योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार 17 दिसंबर से पहली किस्त देने की योजना बना रही है। शनिवार के दिन राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने पहली किस्त देने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आवास योजना के लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में पहली किस्त का पैसा भेजने की शुरुआत करेंगी। लाभार्थियों के खाते में पैसे भेजने से पहले यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभार्थियों के बैंक खातों से उनका आधार लिंक है या नहीं। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी लोगों के नाम की सूची तैयार की गई थी लेकिन नाम सटीक ना होने के कारण सूची को रद्द कर दिया गया था।
लाभार्थियों के नाम की सूची को लेकर हुआ था बवाल
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस आवास योजना के लाभार्थियों का सूची में नाम को लेकर समस्या हो गई थी। सूची में लाभार्थियों का नाम नहीं होने के कारण कई जिलों में विवाद खड़ा हो गया था। पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने फिर से लाभार्थियों का नाम दर्ज करके अंतिम सूची तैयार की और सरकार को भेजी। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही 12 लाख परिवारों तक पहली किस्त का पैसा पहुंचा दिया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस योजना में 14000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि पहली किस्त में 60 हजार रुपये दिए जाएंगे।
सीएम ममता बनर्जी दिखायेंगी आवास योजना को हरी झंडी
सूत्रों के अनुसार जिलों में पैसों को बांटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने गांवों में विशेष कैंप खोलकर आवास योजना के पैसों को अब ब्लॉक का प्रभारी अधिकारी (बीडीओ) के सामने बांटने को कहा है। बीडीओ ने बताया है कि जल्द ही उपभोक्ताओं के पहचान नंबर पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। राज्य सरकार ने बीडीओ को आदेश दिया है कि ग्राम पंचायत में पैसे बांटते समय यह ध्यान रखा जाए कि सभी उपभोक्ताओं का बायोमीट्रिक हो उसके बाद ही पैसा दिए जाएं। बीडीओ को इसे लेकर भी बिल तैयार करना होगा। राज्य सरकार ने प्रत्येक लाभार्थी को एक प्रकार का विशेष पहचान पत्र देने की भी योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि चुने हुए लाभार्थियों को संदेश पहुंचेगा, जिससे उन्हें पता चलेगा कि आवास योजना के लिए उनका नाम दर्ज कर लिया गया है। मंत्री प्रदीप मजुमदार ने बताया है कि पैसा जिलाें को भेज दिया गया है। जैसे ही सीएम ममता बनर्जी पैसों को बांटने के लिए हरी झंडी दिखायेंगी हम पैसे देने का काम शुरू कर देंगे। बताया जा रहा है कि पैैसा बांटने के दौरान योजना की शोभा बढाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक डिप्टी मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे।