पुलिस को सूचना दी जाने के बाद भी घंटों पड़ा रहा शव !

belghoria
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बेलघरिया : कमरहट्टी नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड उत्तर बासुदेवपुर इलाके के हाई ड्रेन में एक युवक का शव लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। आरोप है कि बेलघरिया थाने की पुलिस व आरपीएफ के बीच अधिकार क्षेत्र के असंमजस को लेकर वहां शव घंटों पड़ा रहा। आखिरकार इलाके के लोगों ने इस पर क्षोभ जताया तो पुलिस व आरपीएफ दोनों वहां पहुंची। बाद में आरपीएफ ने शव को बरामद किया। मृतक के पैर गमछा से बंधे थे। उसकी हत्या की गयी है या वह किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है फिलहाल इसकी जांच शुरू की गयी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। घटना को लेकर स्थानीय पार्षद निर्मला राय ने कहा कि उस ड्रेन की सफाई का काम चल रहा था। स्थानीय कुछ लोगों ने 3 युवकों को वहां काम करते देखा था। अनुमान है कि काम के दौरान ही वह युवक ड्रेन में गिर गया। उन दोनों युवकों ने उसे खींचने की कोशिश की मगर सफल नहीं हो पाये तो वे वहां से भाग निकले। हालांकि इस पर जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। उन्होंने कहा कि ड्रेन की वह जगह रेलवे की जगह में है बावजूद इसके शव को बरामद करने में इतना समय क्यों लग गया, पता नहीं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in