बेलघरिया में पोस्टऑफिस के विलय का ग्राहकों ने किया विरोध

belghoaria
Published on

बेलघरिया : कर्मचारियों की कमी के कारण पूर्व बेलघरिया पोस्टऑफिस में काम ठीक से नहीं हो पाने के कारण इस पोस्टऑफिस का उदयपुर पोस्टऑफिस में विलय किया जा रहा है। हालांकि इससे पोस्टऑफिस के ज्यादातर ग्राहक नाराज हो गये। उन्होंने पोस्टऑफिस के विलय को लेकर शुक्रवार को पूर्व बेलघरिया पोस्टऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने कुछ देर के लिए पोस्टऑफिस के गेट को अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारी ग्राहकों का कहना है कि यहां सैकड़ों ग्राहक हैं जो इस डाकघर पर निर्भर हैं जिनमें बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में इस पोस्ट आफिस के स्थानांतरण से सभी को परेशानी होगी क्योंकि उन्हें इलाके से दूर जाना होगा। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही कुछ देर तक धरना दिया। प्रभावित लोगों ने कहा कि उनकी मांग है कि इस पोस्टऑफिस में ही व्यवस्थाओं को ठीक किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी पोस्टऑफिस का स्थानांतरण किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in