बेलघरिया चंदा देने से मना करने पर युवक का सिर फोड़ा

गंभीर अवस्था में है अस्पताल में भर्ती
belghoriya
Published on

बेलघरिया : बेलघरिया थाना इलाके में मनमाना चंदा देने से मना करने पर एक युवक को बेधड़क पीटने, ईंट से उसका सिर फोड़ देने का आरोप बदमाशों पर लगा है। गंभीर अवस्था में पीड़ित आदित्य मोहंती (22) को कमरहट्टी के सागर दत्ता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना शुक्रवार की रात कमरहट्टी पालिका के 25 के पाखिर खाचा इलाके में घटी। पीड़ित के परिवारवालों का कहना है कि रात में आदित्य काम निपटाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। वह इलाके में दाखिल ही था कुछ लोगों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि बदमाशों ने आदित्य से 50 हजार रुपये चंदा की मांग जब उसने इतने रुपये देने से इनकार कर दिया, तो बदमाशों ने आदित्य को उसकी बाइक से उतार दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की। पीड़ित परिवारवालों का आरोप है कि उसके सिर पर ईंट से बार-बार प्रहार किया गया। उसे लहूलुहान हालत में नाले में धकेलने की कोशिश की। युवक की चीख-पुकार सुनकर आदित्य की मां उस ओर दौड़ी और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसपर बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक की मां ने सौरव, सायन, ओम, अग्निभोग, देवप्रिय, तन्मय के विरुद्ध बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज करवायी। आदित्य के परिवारवालों का आरोप है कि वे युवक इलाके में शराब और गांजा का नशा करते हैं। वे कई असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं। स्थानीय का भी आरोप है कि ये लोग पूजा करने के नाम पर चंदा को लेकर जबदस्ती करते हैं। विरोध करने पर वे लोगों को धमकाते हैं। मिली शिकायत पर बेलघरिया थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in