

नई दिल्ली - आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। हाल के समय में भारत का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया था, और अगर भारत को इंग्लैंड दौरे पर जीत हासिल करनी है, तो बुमराह का होना बहुत जरूरी होगा।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह के मामले में बहुत सतर्क रहेंगे। उनका मानना है कि बुमराह को एक बार में दो टेस्ट मैच खेलने देना चाहिए, फिर उसे ब्रेक देना चाहिए। आदर्श रूप से, बुमराह को चार टेस्ट खेलने दिए जाएं। अगर वह शानदार प्रदर्शन करता है, तो पांच मैच खेलने का विचार आ सकता है, लेकिन यह सब उसकी फिटनेस और शरीर पर निर्भर करेगा।
तेज गेंदबाजी तिकड़ी इंग्लैंड को करेगी परेशान: शास्त्री
रवि शास्त्री ने कहा कि बुमराह को पहले यह अवसर मिलना चाहिए कि वह कहे, "हां, मुझे थोड़ी परेशानी हो रही है, और एक ब्रेक से मदद मिल सकती है।" उन्हें वह ब्रेक देना चाहिए। शास्त्री का मानना है कि अगर सिराज, बुमराह और मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हैं, तो ये तीनों इंग्लैंड में भारत के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। जब ये तीनों गेंदबाज फिट होते हैं, तो यह एक शानदार, उच्च स्तर का तेज गेंदबाजी आक्रमण बन जाता है। साथ ही, शास्त्री ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि वह हर मैच में बहुत अच्छा खेलता है और उसकी गति भी बहुत प्रभावशाली है।
आईपीएल में खेल रहे हैं बुमराह
भारत 20 जून को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में मुकाबला करेगा, जो नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) चक्र की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। फिलहाल, वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।