

हुगली : चंदननगर की सुजाली पात्र उच्च माध्यमिक परीक्षा में सफल रहने के बावजूद जिंदगी की परीक्षा में फेल हो गयी और उसने रिजल्ट निकलने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया। चंदननगर लालबागान स्कूल की छात्रा सुजाली ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक फर्स्ट डिविजन से पास की है। पिछले महीने की 27 तारीख को कैंसर से पीड़ित सुजाली की मृत्यु हो गई। 2023 में कैंसर का पता चला था। ओवरी में ट्यूमर की वजह से कैंसर फैल गया और ऑपरेशन के बाद उसे कीमो थेरेपी दी जा रही थी। वह स्कूल में एक अच्छी छात्रा थी। शिक्षक भी उसे पसंद करते थे। माध्यमिक की परीक्षा के बाद से वह अस्वस्थ हो गई थी। उसने नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज से उच्च माध्यमिक की आखिरी चार पेपर की परीक्षा दी थी। चंदननगर कृष्णभवी महिला शिक्षा मंदिर में उच्च माध्यमिक का सेंटर पड़ा था। जब सुजाली ग्यारह दिन की थी तभी उसकी मां का देहांत हो गया था। जूट मिल के श्रमिक मामा के घर पर पली बढ़ी थी। कष्ट सहकर मामा ने भांजी की हर संभव मदद की थी।