हार की वजह से अंक तालिका में बढ़त बनाने का मौका गवाया Liverpool ने

अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर आर्सेनल है
हार की वजह से अंक तालिका में बढ़त बनाने का मौका गवाया Liverpool ने
Published on

मैनचेस्टर : खिताब की दौड़ में सबसे आगे चल रहे लीवरपूल को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल में फुलहम के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। लीवरपूल की हार का मतलब है कि टीम ने दूसरे स्थान पर मौजूद आर्सेनल पर 14 अंक की बढ़त बनाने और रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 20वें ईपीएल खिताब के करीब पहुंचने का मौका गंवा दिया। लीवरपूल की टीम 31 मैच में 73 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर मौजूद आर्सेनल के इतने ही मैच में 62 अंक हैं। वहीं साउथम्पटन की टीम 31 मैच में सिर्फ 10 अंक के साथ 20 टीम की तालिका में अंतिम स्थान पर है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in