

चंडीगढ़ : पंजाब के अमृतसर में अटारी सीमा पर बुधवार को ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह नहीं हुआ। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब मंगलवार देर रात भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। हमले में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बुधवार को ‘रिट्रीट’ समारोह नहीं होने की पुष्टि की
अटारी-वाघा सीमा पर प्रतिदिन सैकड़ों आगंतुक, विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग झंडा उतारने और ‘रिट्रीट’ समारोह देखने आते हैं। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए। पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। हमले के बाद, बीएसएफ ने कार्यक्रम की अवधि में कटौती कर दी थी।