नींद में बीडीओ को आया हार्ट अटैक, सुबह जब मां जगाने गयी तो देखकर रह गयी सन्न…

नींद में बीडीओ को आया हार्ट अटैक, सुबह जब मां जगाने गयी तो देखकर रह गयी सन्न…
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
अलीपुरदुआर : अलीपुरदुआर जिले के कुमारग्राम ब्लॉक के बीडीओ गौतम बर्मन (39) की असामयिक मृत्यु से पूरे इलाके में शोक छा गया है। नींद में बीडीओ को हार्ट अटैक आ गया। इस दौरान किसी को पता नहीं चला। जब सुबह मां जगाने गयी तो उनकी हालत देखकर सन्न रह गयी। सोमवार की सुबह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरदुआर जिला अस्पताल भेजा गया। बीडीओ गौतम बर्मन अपने क्वार्टर में सोए हुए थे, सोमवार सुबह जब उन्हें बाहर से आवाज लगाया गया तो अंदर से उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, बाद में बाहर से जब दरवाजा खोला गया, तो वे बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। इसके बाद तुरंत बीडीओ को बरामद कर कुमारग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर पाते ही कुमारग्राम पंचायत समिति के सभापति, तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
1 नवंबर 2023 को कुमारग्राम प्रखंड में आये थे
पता चला कि गौतम बर्मन ने 1 नवंबर 2023 को कुमारग्राम प्रखंड के बीडीओ के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पहले वह दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग के डिप्टी मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर थे। डॉक्टरों का प्राथमिक अनुमान है कि दिल का दौरा पड़ने से बीडीओ गौतम बर्मन की मृत्यु हुई है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
सोमवार को कुमारग्राम ब्लाक के बीडीओ की असामयिक मौत के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरदुआर जिला अस्पताल लाया गया। अलीपुरदुआर की जिला शासक आर बिमला, अलीपुरदुआर जिला परिषद की सभापति स्निग्धा साइबो, सह सभापति मनोरंजन दे सहित प्रशासन के आला अधिकारियों ने मृत बीडीओ को श्रद्धांजलि दी। अलीपुरदुआर जिला परिषद के सह सभापति मनोरंजन दे ने कहा कि यह वेदनादायक घटना है, इस घटना से हम सभी मर्माहत हैं। इस विषय पर अलीपुरदुआर जिला अस्पताल के सुपर परितोष मंडल ने कहा कि इतनी कम उम्र में इस तरह से निधन हो जाना बेहद दुखद घटना है। पहले से ही उनके स्वास्थ्य की समस्याएं थीं, हृदय में भी कुछ समस्या थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in