Harmanpreet Kaur को लेकर BCCI ‌का तगड़ा एक्शन, दी बड़ी सजा

मैच फीस का 10% कटा
Harmanpreet Kaur को लेकर BCCI ‌का तगड़ा एक्शन, दी बड़ी सजा
Published on

नई दिल्ली - मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के कारण उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना यूपी वॉरियर्स की पारी के 19वें ओवर में हुई, जब अंपायर अजितेष अर्गल ने हरमनप्रीत को सूचित किया कि धीमी ओवर गति के चलते अंतिम ओवर में केवल तीन फील्डर ही सर्कल के बाहर रह सकते हैं।

लेवल-1 अपराध के रूप में 10% का जुर्माना लगाया गया

हरमनप्रीत कौर इस फैसले से नाराज हो गईं और उन्होंने अंपायर से बहस की, जिसमें एमेलिया केर भी शामिल हो गईं। महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने अपने बयान में कहा कि हरमनप्रीत कौर ने धारा 2.8 के तहत लेवल-1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है, जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है। लेवल-1 के अपराधों में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी माना जाता है।

सोफी एक्सेलेटन से भी हुआ विवाद

यूपी वॉरियर्स की सोफी एक्सेलेटन के साथ भी हरमनप्रीत कौर का विवाद हो गया, जब इंग्लैंड की यह क्रिकेटर अंपायर से बातचीत के लिए आगे बढ़ी। हरमनप्रीत ने उसे इस चर्चा से दूर रहने का इशारा किया। जब मामला बढ़ने लगा, तो स्क्वेयर लेग अंपायर एन जनानी और यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा भी हस्तक्षेप करने पहुंचे। मुंबई ने यूपी के 150/9 के स्कोर के जवाब में 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच का क्या हुआ ?

पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अमेलिया केर की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) और हेली मैथ्यूज के ऑलराउंड प्रदर्शन (68 रन, 2 विकेट) की बदौलत गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मैच में यूपी वॉरियर्स को छह विकेट से हरा दिया। मुंबई ने यह जीत 9 गेंद शेष रहते दर्ज की, जिससे यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं।

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने अपने नेट रन रेट में सुधार किया और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वह शीर्ष पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स से दो अंक पीछे है और उसका एक मैच शेष है, जिससे उसे टॉप पर पहुंचने और सीधे फाइनल में जगह बनाने का मौका मिल सकता है। WPL में शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाती है, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलती हैं। यूपी वॉरियर्स की यह लगातार तीसरी हार थी, जिससे वह चार अंकों के साथ निचले पायदान पर बनी रही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in