
नई दिल्ली - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2025 के लिए सीनियर पुरुष टीम के घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। बुधवार को बोर्ड की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस साल भारत दौरे पर आएंगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट की सीरीज अक्टूबर में होगी। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज नवंबर-दिसंबर में खेलेगी। इस बीच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाकर 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज भी खेलेगी।
-भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट : 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद, सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट : 10 से 14 अक्टूबर, कोलकाता, सुबह 9:30 बजे
-भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट : 14 से 18 नवंबर, नयी दिल्ली, सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट : 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी, सुबह 9:30 बजे
-भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे : 30 नवंबर, रांची, दोपहर 1:30 बजे
दूसरा वनडे : 3 दिसंबर, रायपुर, दोपहर 1:30 बजे
तीसरा वनडे : 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम, दोपहर 1:30 बजे
- भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 : 9 दिसंबर, कटक, शाम 7 बजे
दूसरा टी-20 : 11 दिसंबर, चंडीगढ़, शाम 7 बजे
तीसरा टी-20 : 14 दिसंबर, धर्मशाला, शाम 7 बजे
चौथा टी-20 : 17 दिसंबर, लखनऊ, शाम 7 बजे
पांचवां टी-20 : 19 दिसंबर, अहमदाबाद, शाम 7 बजे