बशीरहाट : सियालदह-हासनाबाद शाखा के चांपापुकुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक लेवल क्रॉसिंग पर असामान्य एवं खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सियालदह की ओर जाने वाली एक लोकल ट्रेन के गुजरने के बाद भी वहां स्वचालित रेलवे फाटक नहीं खुला जिससे लोग वहीं अटक गये और उन्हें काफी घूमकर जाना पड़ा। बाद में रेलवे कर्मियों ने वहां पहुंचकर कार्रवाई करते हुए रेलवे गेट को मैनुअली खोलने की व्यवस्था की। मगर इस अव्यवस्था को लेकर लोग भड़क उठे और उन्होंने क्षोभ जताना शुरू कर दिया। बताया गया है कि यह स्थिति रेलगेट पर किसी यांत्रिक गड़बड़ी के कारण हुई थी हालांकि लोगों ने कहा कि यह पहली बार नहीं है। आये दिन ही यह स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। गेट के समय पर नहीं खुलने पर वहां वाहन और पैदल यात्रियों की भीड़ लग गयी। लोगों ने कहा कि इस पार से उस पार जाने के लिए यह एकमात्र रास्ता था अतः रेल गेट के खराब होने से यह सुगम मार्ग अवरुद्ध हो जाता है।