बशीरहाट जिला पुलिस ने खोला कंट्रोल रूम

basirhat police
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट : भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति में बशीरहाट जिला पुलिस ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है। दक्षिण एशिया में वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति तनावपूर्ण है, विशेष रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के संदर्भ में। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है। इसे देखते हुए ही राज्य के उत्तर 24 परगना जिले की सीमा से लगे बशीरहाट महकमा को विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है। बशीरहाट जिला पुलिस ने एक विशेष कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है, जिसका मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करना, स्थिति पर नजर रखना तथा आम जनता में जागरुकता और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने में सक्षम होगा। बशीरहाट पुलिस जिला अधीक्षक हसन मेहंदी रहमान ने कहा कि हम बीएसएफ अधिकारियों से नियमित रूप से बात कर रहे हैं, सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ाने के अलावा गश्त भी की जा रही है। इलाके में कहीं भी आवाजाही में किसी भी तरह की समस्या की सूचना देने के लिए 24 घंटे का विशेष नियंत्रण कक्ष खोला गया है। यह कंट्रोल रूम युद्धकालीन या अशांत परिस्थितियों के दौरान आम जनता को आवश्यक सहायता, मार्गदर्शन और त्वरित सहयोग प्रदान करेगा। लोग इन इमरजेंसी कंट्रोल रूम नंबरों 03217-264666 / 03217-264789, 8392031805, ओसी कंट्रोल रूम नंबर 9147888185, इंस्पेक्टर कंट्रोल रूम नंबर 9874763663 पर संपर्क कर सकेंगे। इन नंबरों को बशीरहाट जिला पुलिस द्वारा उनसे संपर्क करने के लिए एक्स-हैंडल पर पोस्ट किया गया है। बशीरहाट जिला पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी भी संदिग्ध घटना या सूचना को कंट्राेल रूम से साझा करें। साथ ही सीमावर्ती इलाकों के लोगों से विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है। यह पहल बशीरहाट जिला पुलिस द्वारा समयोचित एवं जिम्मेदार कदम है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in