बशीरहाट: घरवाले घूमने गये थे और मंगलवार को जब वे घर लौटे तो वह देखा जिसकी कल्पना नहीं की थी। घर से सोने के आभूषण, रुपये और अन्य कीमती सामान चुरा लिये गये थे। यह घटना बशीरहाट थाना के बंगपुकुर इलाके में घटी। पीड़ित महमूद गाजी ने इसदिन घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवायी है। मामूद रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह काम पर गया था वहीं उसकी पत्नी तहमीना गाजी बेटे को लेकर घूमने गयी थी। दोपहर को जब तहमीना घर आई तो उसने पाया कि उसके घर में चोरी हुई थी। आलमारी तोड़कर सोने के गहने, 40 हजार रुपये और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा ले गए हैं। उसने पड़ोसियों को बुलाया और फिर अपने पति को भी फोन कर इसकी जानकारी दी। साथ ही पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवायी गयी। प्राथमिक अनुमान है कि चोर छत से घर में घुसे थे। पुलिस ने मिली शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।