बशीरहाट में चाकू घोंपकर महिला की हत्या

basirhat
User
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट : तीन दिनों से मां से फोन पर संपर्क करने की कोशिश के बाद भी जब मां से बात नहीं हो पायी तो सोमवार को बेटा नयन मोल्ला उससे मिलने के लिए घर आया। उसने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है और ताला लगा हुआ है हालांकि घर के भीतर से दुर्गंध आ रही थी। उसने गड़बड़ी की आशंका पर शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। साथ ही इसकी जानकारी बशीरहाट पुलिस को दी गयी। दरवाजा तोड़कर वे लोग घर में घुसे तो देखा कि नयन की मां अनवरा बीबी लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थी। उसका चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। चाकू से कई बार प्रहार कर उसकी हत्या की गयी थी। बताया गया है कि अनवरा बीबी मोल्ला के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उसका एक बेटा और एक बेटी है। बेटी मदरसा के छात्रावास में पढ़ाती है और बेटा काम के लिए कोलकाता में रहता है। आखिरी बार उसके बेटे नयन मोल्ला ने तीन दिन पहले अपनी मां से फोन पर बात की थी। तब से बेटा अपनी मां से संपर्क नहीं कर पाया था। मृतका के बेटे नयन मोल्ला ने बशीरहाट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मिली शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। हालांकि परिजनों का कहना है कि अनवरा की किसी से दुश्मनी नहीं थी, फिर क्यों उसकी इस तरीके से हत्या कर दी गयी, यह उन्हें समझ में नहीं आ रहा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in