बशीरहाट में गोली मारकर युवक की हत्या

पुलिस ने मामले में 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
basirhat
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट : बशीरहाट थाना अंतर्गत गोटरा ग्राम पंचायत के घोना इलाके के निवासी तृणमूल कर्मी अनवर हुसैन गाजी (25) की घर के निकट ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या सुनिश्चित करने के लिए हत्यारों ने अनवर को गोली मारने के बाद उस पर कई बार धारदार हथियार से भी प्रहार किया। इस घटना को केंद्र कर इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने देर रात ही हत्या के मामले में अभियान चलाकर 4 अभियुक्तों सबीर गाजी, बिल्लाह शेख, रविउल सरदार व बाकिबिल्लाह मंडल को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक छानबीन में सामने आया है कि अभियुक्तों के साथ अनवर का एक जमीन को लेकर पुराना विवाद था। माना जा रहा है कि इस कारण ही उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने अभियुक्तों को बशीरहाट कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया है। वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात अनवर अपने घर के निकट चाय दुकान के सामने मोटरसाइकिल पर बैठा था तभी मोटरसाइकिल पर कुछ लोग वहां पहुंचे। उन्होंने अनवर को घेर लिया और फिर काफी करीब से अनवर की सिर में गोली मार दी। इसके बाद धारदार हथियार से उस पर प्रहार कर भाग निकले। चाय दुकान पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसे बशीरहाट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया गया वहां डॉक्टरों ने अनवर को मृत घोषित कर दिया। घटना को केंद्र कर इलाके में तनाव फैल गया। अनवर के परिजनों ने अस्पताल परिसर में क्षोभ जताते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। बाद में बशीरहाट थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया। मृतक के चाचा फजर अली गाजी का कहना है कि इलाके के ही कुख्यातों ने अनवर की हत्या की है। बशीरहाट जिला तृणमूल नेता बुरहानुल मुकद्दिम ने कहा कि मृतक पार्टी का कार्यकर्ता था। उन्होंने कहा कि हमें पुलिस पर भरोसा है कि वह हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी। बशीरहाट पुलिस जिला अधीक्षक हुसैन मेहंदी रहमान ने बताया कि बशीरहाट पुलिस ने हत्या के मामले में अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in