

सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट : स्कूल के प्रमुख पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप सामने आते ही गुस्साए लोगों ने निजी स्कूल को बंद कर दिया और उस स्कूल के छात्र-छात्राओं को उनके घर भेज दिया। बुधवार को यह घटना बशीरहाट के बादुड़िया थाना अंतर्गत बागजोला इलाके में घटी। अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हालांकि इलाके के लोगों में अब भी गुस्सा बना हुआ है। बताया गया है कि इस निजी स्कूल में कई छात्र-छात्राएं होस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं। छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास की व्यवस्था है। आरोप है कि स्कूल के बाद लगभग हर रात ही अभियुक्त कर्णधार छात्राओं के छात्रावास में घुसकर उनके साथ दुर्व्यवहार करता है। आरोप है कि उसने इस स्कूल की कई शिक्षिकाओं के साथ भी आपत्तिजनक व्यवहार किया था। कई शिक्षिकाओं ने डर के मारे स्कूल छोड़ दिया। आरोप है कि मंगलवार रात को फिर से वह अभियुक्त छात्राओं के कमरे में घुसा और उनसे छेड़छाड़ करने लगा। इस बीच ही एक छात्रा चुपके से छात्रावास से बाहर निकली और उसने इलाके की महिलाओं को इसकी जानकारी दी। इसके बाद इलाके के लोगों ने एकजुट होकर स्कूल में विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके घर भेजकर वहां ताला जड़ दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से अभियुक्त भी वहां से भाग निकला। फैले तनाव की सूचना मिलने पर बादुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बात कर मामले को शांत किया।