सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट : बशीरहाट के बांकी बाजार में आम व्यवसायी मुर्तजा मोल्ला और उनके कर्मचारियों के सामने एक अलग ही विपदा आ गयी है। कारण यह है कि उन्होंने भारी मुनाफे की उम्मीद में 8 टन पक्का हिमसागर आम लादकर उसे बिहार में सप्लाई करने के लिए भेजा था मगर ट्रक सहित वह आम रास्ते से ही गायब हो गया है। मुनाफे का तो छोड़ो अब उनके सामने इस पर खर्च किये गये रुपयों की लागत निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है। पीड़ित व्यवसायी ने आम चोरी की शिकायत बशीरहाट के माटिया में दर्ज करवायी है। मुर्तजा का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी उसने स्थानीय आम किसानों से पक्का हिमसागर आम खरीदकर ट्रक में लोड कर बिहार के बेतुआ बाजार भेजा था। ट्रक मालिक को ट्रक किराए के लिए 25 हजार रुपये एडवांस भी दिये थे। सोमवार की रात लगभग 10 बजे ट्रक रवाना हुआ लेकिन आधी रात होते ही असामान्य चीजें होने लगीं। ड्राइवर का फोन बंद हो गया और जीपीएस ट्रैक भी बंद हो गया था। ट्रक की लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था जिसके अगली सुबह उसे संदेह होने लगा। बार-बार कॉल करने के बावजूद ड्राइवर व ट्रक के मालिक से कोई संपर्क नहीं हो पाया। उसका आरोप है कि ट्रक पर लदा सारा आम चुरा लिया गया है। मंगलवार को उसने माटिया थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवायी जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। आम व्यवसायी का कहना है कि आम पूरी तरह से तैयार थे। पैकिंग ठीक से की गई थी, ड्राइवर भी अपने जानने वाले लोगों के जरिए आया था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनके दिमाग में कोई योजना थी। अगर सप्लाई नहीं हुआ और रुपये नहीं मिले तो उसे और आम किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।