

बशीरहाट : हासनाबाद के एक शिक्षक पर शादी का झांसा देकर शिक्षिका का शारीरिक शोषण करने और पहले से उसकी दो शादियों को छिपाने का आरोप लगा है। पीड़िता ने इसकी शिकायत अशोकनगर थाने में दर्ज करवायी जिसके आधार पर सोमवार को पुलिस ने अभियुक्त श्रीजीत दे (41) को गिरफ्तार कर लिया। श्रीजीत कांचरापाड़ा का रहने वाला है। बताया गया है कि काम के सिलसिले में श्रीजीत अशोकनगर के गुमा में किराये के मकान में रहता है। वहां ट्रेन से आने जाने के दौरान श्रीजीत डे से देगंगा निवासी शिक्षिका से परिचय हुआ था और दोनों में प्रेम संबंध हो गया था। जब रिश्ता गहरा हुआ तो श्रीजीत ने तलाकशुदा शिक्षिका से शादी का वादा किया। आरोप है कि शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया। वहीं हाल ही में शिक्षिका को पता चला कि शिक्षक की पहले भी दो बार शादी हो चुकी है। इसके बाद उसने रिश्ते से बाहर निकलने की कोशिश की। आरोप है कि श्रीजीत ने उस पर दबाव बनाकर रिश्ता बरकरार रखने की कोशिश की। इसी बात पर रविवार को दोनों के बीच विवाद हो गया। शिक्षिका ने रविवार की अशोकनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे बारासात कोर्ट में पेश किया गया हालांकि पेशी के दौरान अभियुक्त ने कहा कि उसे झूठे आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है।