बशीरहाट: कोलकाता और सुंदरवन के बाद अब बशीरहाट के हासनाबाद के आसमान में ड्राेन देखे जाने का दावा इलाके के कुछ युवकों ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को कई युवक काटखाल पुल पर बैठे थे। तभी उन्होंने बांग्लादेश की दिशा से तीन ड्रोन उड़ते देखे। उन्होंने तुरंत उस तस्वीर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। उन्होंने इसकी खबर हासनाबाद व हिंगलगंज थानों की पुलिस को दी। साथ ही खबर पाकर बीएसएफ जवान भी मौके पहुंचे। इस बात की जांच की जा रही है कि जो आसमान में दिख रहा था वह ड्रोन था या नहीं। अगर वह ड्रोन था तो इसका इस्तेमाल किसी निगरानी उद्देश्य के लिए किया गया था? गौरतलब है कि मंगलवार की रात को कोलकाता के बंदरगाह इलाके से हेस्टिंग्स, मैदान, विक्टोरिया होते हुए जवाहरलाल नेहरू रोड पर दो ऊंची इमारतों के पास 7 ड्रोन जैसी चीजें देखी गयी थीं।