ब्रेड से निकला बीड़ी का जला टुकड़ा, भड़के लोगों ने दुकान में कर दी तोड़फोड़

basirhat
REP
Published on

बशीरहाट : सुबह सात बजे पड़ोस की चाय की दुकान पर कई लोग आ गए। कई लोगों को चाय के साथ बिस्कुट या ब्रेड खाने की भी आदत होती है। शुक्रवार की सुबह, क्षेत्र के कुछ निवासी एक चाय की दुकान पर बैठकर ब्रेड खा रहे थे कि अचानक अजानुर रहमान नामक ग्राहक के हाथ में ब्रेड से जली हुई बीड़ी निकली जिसे देख सभी सकते में आ गये। यह घटना बशीरहाट के बादुड़िया के हैदरपुर की है। अजानुर का आरोप है कि पावरोटी के दो निवाले खाने के बाद उसने देखो कि पावरोटी के अंदर बीड़ी का एक जला टुकड़ा था। जब खरीददारों ने यह देखा तो वे नाराज हो गये और उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि बंगाल में खाद्य सामग्रियों में बीड़ी, कीड़े निकलना आम बात हो गयी है, यह काफी अस्वास्थ्यकर है। ऐसे में जरूरी है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे। इससे लोगों की तबीयत बिगड़ती है। दूसरी ओर हैदरपुर इलाके में चाय की दुकान चलाने वाले शेख मसूद का कहना है कि उसे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। उसने बताया कि एक व्यक्ति हर रोज उसकी दुकान पर ब्रेड पहुंचाता है। परिणामस्वरूप, उसके लिए यह जानना संभव नहीं है कि ब्रेड में क्या है। उन्होंने यह प्रश्न उठाया कि बाहर से कैसे समझा जाये कि भीतर क्या है। शेख मसूद ने पावरोटी पहुंचाने वाले व्यक्ति से संपर्क कर इसकी शिकायत की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in