सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट : बशीरहाट के मिनाखां थाना अंतर्गत इलाके में बुधवार की देर रात विवाहिता के घर में घुसकर उससे बलात्कार करने और इसकी शिकायत करने पर हत्या की धमकी देने का आरोप सामने आया है। गुरुवार को इस घटना का पता चलते ही इलाके के लोगों ने एक अभियुक्त बाबूसोना मीर को पकड़कर उसकी पिटायी कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता ने घटना की शिकायत मिनाखां थाने में दर्ज करवायी है। उसका आरोप है कि रात करीब 2 बजे मुख्य अभियुक्त रविउल बैद्य उसके घर के सामने आकर दरवाजा खटखटाने लगा। दरवाजा नहीं खोलने पर उसने अपने लोगों के जरिये दरवाजा तोड़कर जबरन घर में घुस आया और उससे बलात्कार किया। इस दौरान बाबूसोना बाहर खड़ा पहरा दे रहा था। पीड़िता का आरोप है कि उनके हाथ में हथियार था जिसे दिखाकर अभियुक्तों ने उसे मार डालने की धमकी दी थी। गुरुवार को पीड़िता ने यह बात इलाके के लोगों को बतायी तो लोग भड़क उठे। उन्होंने अभियुक्तों के घर में तोड़फोड़ की। बाबूसोना को इलाके में देख उसे पकड़ लिया और उसकी पिटायी कर दी। फिलहाल मुख्य अभियुक्त इलाके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पीड़िता का पति काम के सिलसिले में गैर राज्य में रहता है जबकि वह यहां अकेली रहती है।