सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में युवक गिरफ्तार

bashirhat
Published on

बशीरहाट : सोशल मीडिया पर देशविरोधी पोस्ट करने के आरोप में बशीरहाट के शंखचुड़ा निवासी सैफुद्दीन अहमद को बशीरहाट साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया। आरोप है कि युवक अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कई देश विरोधी पोस्ट डाला है जिनमें कई विवादास्पद तस्वीरें भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही बशीरहाट के एक युवक ने बशीरहाट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद बशीरहाट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने अभियुक्त को बशीरहाट के शंखचुड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को बशीरहाट कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस दौरान पुलिस अभियुक्त के बारे में पता लगा रही है कि उसकी नागरिका क्या है और उसने यह सारे पोस्ट किस मंशा से किये थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in