

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
टीटागढ़: डिजिटल युग में सोशल मीडिया का उपयोग जहां सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हो रहा है, वहीं कुछ असामाजिक तत्व इसका इस्तेमाल सार्वजनिक हस्तियों के चरित्र हनन के लिए कर रहे हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत टीटागढ़ में सामने आया है, जहां लोकप्रिय अभिनेत्री शुभश्री गांगुली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा विवाद दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कोलकाता दौरे के दौरान शुरू हुआ। मेस्सी के प्रति अपनी दीवानगी और उनके सम्मान में अभिनेत्री शुभश्री गांगुली द्वारा साझा की गई तस्वीरों को लेकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, आलोचना तब अपराध में बदल गई जब बिट्टू श्रीवास्तव नामक एक यूजर ने सारी सीमाएं लांघते हुए अभिनेत्री के खिलाफ बेहद कुरुचिकर और अपमानजनक टिप्पणियां कीं।
आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद पार्थ भौमिक को लेकर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भद्दी और आपत्तिजनक बातें लिखीं। इससे न केवल संबंधित हस्तियों की गरिमा को ठेस पहुंची, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी लोगों में आक्रोश फैल गया।
अपनी पत्नी और राज्य की गणमान्य हस्तियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से आहत होकर बैरकपुर के विधायक और प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती ने टीटागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद टीटागढ़ पुलिस ने मामले की तकनीकी जांच शुरू की। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि बिट्टू श्रीवास्तव मूल रूप से टीटागढ़ का निवासी होने के बावजूद फिलहाल बिहार के आरा में छिपा हुआ है।
पुलिस की एक विशेष टीम तुरंत बिहार रवाना हुई और स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल लाया गया और सोमवार को उसे बैरकपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक राज चक्रवर्ती ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की और स्पष्ट किया कि महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया कोई ऐसा मंच नहीं है जहां आप किसी की भी गरिमा के साथ खेल सकें। आरोपी ने जो टिप्पणी की, वह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। चाहे वह मेरी पत्नी हों या हमारे राज्य की मुख्यमंत्री, महिलाओं के प्रति ऐसी मानसिकता रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं इस मामले को कानून के अंतिम पड़ाव तक लेकर जाऊंगा।"
राज चक्रवर्ती ने यह भी संदेह व्यक्त किया कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों के पीछे किसी विशेष समूह या राजनीतिक विचारधारा का समर्थन हो सकता है, जो समाज में घृणा फैलाना चाहते हैं।
टीटागढ़ पुलिस के अनुसार, आरोपी बिट्टू श्रीवास्तव से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस कृत्य के पीछे उसका क्या उद्देश्य था और क्या इसमें कोई और भी शामिल है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर की जाने वाली हर गतिविधि पर साइबर सेल की पैनी नजर है और महिलाओं के प्रति किसी भी तरह का ऑनलाइन उत्पीड़न गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में आ सकता है।
इस गिरफ्तारी ने यह संदेश दिया है कि भौगोलिक सीमाएं अब अपराधियों को कानून के लंबे हाथों से नहीं बचा सकतीं, और डिजिटल मंच पर की गई अभद्रता की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।