बारुईपुर दवा सप्लाई के नाम पर 16 करोड़ रुपये की ठगी, दो गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

बारुईपुर : एक दवा कंपनी में दवा सप्लाई के नाम पर करीब 16 करोड़ पर रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम तारकनाथ भट्टाचार्य और सतरूपा सरदार हैं। सतरूपा पेशे से बार सिंगर है। बारुईपुर थाने की पुलिस ने तारकनाथ भट्टाचार्य को नागेरबाजार और सतरूपा सरदार को गोल्फग्रीन इलाके से पकड़ा हैं। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त तारकनाथ के कब्जे से 11 लाख रुपये के आभूषण और महंगी कार बरामद की गयी। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये की दवाइयां बरामद की है। पता चला है कि मध्यमग्राम स्थित एक किराए के मकान से करीब 35 लाख रुपये की दवाइयां बरामद की गई हैं। इसके अलावा पुलिस को गिरफ्तार व्यक्ति की कई जमीनों के भी सबूत मिले हैं। तारकनाथ पर पिछले तीन साल से बारुईपुर स्थित सस्ता सुंदर नामक कंपनी को दवाइयां सप्लाई करने के नाम पर ठगने का आरोप था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे कई बार पूछताछ की। इस दौरान तारकनाथ की परिचित सतरूपा सरदार नाम भी सामने आया। सोमवार की रात पुलिस सतरूपा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान 16.5 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। 40 लाख रुपये के जेवरात और एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को अदालत में भेज दिया।

बारुईपुर पुलिस के एसपी ने पलाश चंद्र ढाली ने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ ठगी की शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल के बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in