बैरकपुर के दंपति ने लगाया सीबीआई के नाम पर हत्या की धमकी देने का आरोप !

barrckpore
Published on

बैरकपुर : बैरकपुर के सदर बाजार निवासी दंपति सुमीत गांगुली व साथीलेखा बनर्जी ने बेहला के एक इंटीरियर डेकोरेशन कंपनी के मालिक पर उन्हें खुद को सीबीआई बताकर हत्या व उन्हें अगवा कर लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित दंपति का आरोप है कि उन्होंने घटना को लेकर बैरकपुर थाने में शिकायत भी की थी। साथ ही कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे हैं बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। यही कारण है कि डर से नवदंपति कभी दीघा तो कभी तारापीठ तो कभी किसी और जिले में छिपते फिर रहा है। मंगलवार को उन्होंने मीडिया के समक्ष अपनी बात को रखते हुए कहा कि वे और आतंक में नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने मामले में पुलिस से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। साथीलेखा ने कहा कि 22 फरवरी को उसकी शादी दुर्गापुर निवासी सुमित गांगुली के साथ तय हुई थी। शादी को लेकर उन्होंने अपने घर में कुछ डेकोरेशन करवाने के लिए उक्त डेकोरेशन संस्था से संपर्क किया था। प्राथमिक तौर पर हुई बातचीत में ही उन्होंने काम करने के लिए संस्था को 1 लाख रुपये का चेक दिया था मगर इस बीच उनकी मां की तबीयत बिगड़ गयी जिस कारण शादी की तिथि को बदलना पड़ा। साथ ही उन्होंने डेकोरेशन के काम को भी बंद करने को कह दिया। उनका आरोप है कि काम शुरू भी नहीं हुआ था इस कारण उन्होंने डेकोरेशन कंपनी से अपना चेक वापस करने को कहा। पीड़िता का आरोप है कि अभियुक्त मालिक ने उन्हें उनके रुपये नहीं लौटाये बल्कि खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उन दोनों को धमकी दी। यहां तक कि दोनों को अगवा कर लेने की भी धमकी दी गयी। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मिली शिकायतों पर छानबीन शुरू की गयी है। जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जायेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in