

सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष भी बैरकपुर शिल्पांचल के हिन्दी माध्यम स्कूलों का रिजल्ट अच्छा रहा। औसतन स्कूलों का रिजल्ट 80 प्रतिशत हुआ। शिक्षकों ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहां थोड़ी कमी रह गयी है वहां भी स्कूलों में विशेष तौर पर ध्यान दिया जायेगा। हालांकि इस वर्ष कई स्कूलों में शिक्षकों को हटाये जाने को लेकर भी तनातनी का माहौल रहा है मगर कोशिश यही है कि बच्चों के पठन-पाठन पर कोई असर ना पड़े। शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों का भी कहना है कि स्कूल शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच तालमेल से ही सफलता मिली। एक नजर डालते हैं स्कूलों के रिजल्ट पर-
टीटागढ़ एंग्लो वर्नाकुलर हाई स्कूल : हेडमास्टर नीरज कुमार राय ने बताया कि इस साल 347 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें 297 पास हुए हैं। स्कूल का रिजल्ट 85.60 प्रतिशत हुआ है। यह गत वर्ष की तुलना में और अच्छा रहा। कृष्णा सेठ ने 572 नंबर लाकर स्कूल में स्थान पाया है। साहिल यादव ने 529 नंबर लाकर दूसरा व शिवम कुमार सिंह ने 512 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है।
टीटागढ़ आर्य विद्यालय (एचएस) : टीचर इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार स्कूल का रिजल्ट 72 प्रतिशत हुआ। कुल 116 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। आदित्य दुबे ने 508 नंबर लाकर स्कूल में पहला, शुभम साव ने 496 नंबर लाकर दूसरा स्थान पाया है। वहीं आर्यन पटेल ने 412 नंबर के साथ स्कूल में तीसरे स्थान पर है।
टीटागढ़ पौर माध्यमिक बालिका विद्यालय (एचएस) : टीचर इंचार्ज सोमा भट्टाचार्य ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट इस बार 79 प्रतिशत हुआ है। कुल 181 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें 143 पास हुई हैं। राजलक्ष्मी शर्मा व सिद्धि गुप्ता ने 471 नंबर लाकर स्कूल में पहला स्थान पाया है। पृथा कुमारी राय ने 459 नंबर लाकर दूसरा और रागिनी साव ने 448 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है।
बैरकपुर कैंटोन्मेंट विद्यापीठ : टीचर इंचार्ज संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि इस बार स्कूल का रिजल्ट 82 प्रतिशत हुआ है। कुल 73 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें 60 पास हुए हैं। जय कुमार सोनार ने 585 नंबर लाकर स्कूल में पहला, प्रिया कुमारी केशरी ने 490 नंबर लाकर दूसरा स्थान पाया है। इशिका महतो 394 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर रही।
बैरकपुर वेलेजली हिन्दुस्तानी हाई स्कूल (एचएस) : हेडमास्टर गोपाल नारायण गुप्ता ने बताया कि इस साल स्कूल का रिजल्ट 81 प्रतिशत हुआ है। कुल 166 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें 134 पास हुए हैं। मनीष साव ने 513 नंबर लाकर स्कूल में पहला स्थान पाया है। 479 नंबर लाकर मोहम्मद सरीम रहमानी ने दूसरा व इल्सा मुबारक ने 406 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है।
गारुलिया मिल हाई स्कूल (एचएस) : टीचर इंचार्ज एस. सिंह ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट लगभग 71 प्रतिशत हुआ है। कुल 159 छात्र-छात्राओं में इस बार परीक्षा दी थी जिनमें 113 पास हुए हैं। मोहम्मद रेहान ने 564 नंबर लाकर स्कूल में पहला, तौसिफ इकबाल ने 517 नंबर लाकर दूसरा स्थान पाया। अंकित रावत ने 495 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है।
जगदल चश्मे रहमत हाई स्कूल : टीचर इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार स्कूल का रिजल्ट 79 प्रतिशत हुआ है। कुल 190 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें 149 ने पास किया है। कुंदन कुमार ने 546 नंबर लाकर स्कूल में पहला स्थान पाया है। प्रेमराज साव ने 513 नंबर लाकर दूसरा व तेजस चतुर्वेदी ने 509 नंबर लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
जगदल श्रीहरि उच्च विद्यालय : टीचर इंचार्ज प्रदीप कुमार साव ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट इस साल लगभग 82 प्रतिशत हुआ है। कुल 249 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें 204 पास हुए हैं। पीयूष शर्मा ने 636 नंबर लाकर पहला, फैजान राजा ने 620 नंबर लाकर दूसरा व अनीष चौधरी ने 594 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है। लड़कियों में सलोनी सिंह ने 577 नंबर लाकर पहला स्थान पाया है।
जगदल एंग्लो इंडिया हाई स्कूल : टीचर इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट अच्छा रहा। अमन कुमार साव ने 453 नंबर लाकर स्कूल में पहला, शिवेंदु साव ने 391 नंबर लाकर दूसरा स्थान व हर्षित शर्मा ने 327 नंबर लाकर तीसरा स्थान हासिल किया।
कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय (एचएस) : हेडमास्टर अशोक प्रसाद ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट लगभग 96 प्रतिशत हुआ जो कि बेहतरीन है। बच्चों की मेहनत सफल हुई है। कुल 419 परीक्षार्थियों में 400 पास हुए हैं। अराभी पांडेय ने 585 नंबर लाकर स्कूल में पहला, चंद्रमुखी पांडेय ने 535 नंबर लाकर दूसरा और अक्षरा साह ने 532 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है।
कांकीनाड़ा हाई स्कूल : टीचर इंचार्ज श्यामबाबू राजभर ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट लगभग 80 प्रतिशत हुआ है। कुल 456 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें 319 पास हुए हैं। नीलम साव ने 580 नंबर लाकर पहला, तान्या साव ने 574 नंबर लाकर दूसरा व शिक्षा साव ने 558 नंबर लाकर स्कूल में तीसरा स्थान पाया है।
नैहाटी आनंद स्वरूप हाई स्कूल : टीचर इंचार्ज एस.के गुप्ता ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट इस साल लगभग 69 प्रतिशत हुआ। कुल 108 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें 73 पास हुए। रिद्धि साव ने 430 नंबर लाकर स्कूल में पहला स्थान पाया है। आराधना कुमारी कोइरी व समीर बिन ने सांझा तौर पर दूसरा स्थान हासिल किया।
गौरीपुर हिन्दी हाई स्कूल : हेडमास्टर शशिभूषण सिंह ने बताया कि इस साल स्कूल का रिजल्ट 82.71 प्रतिशत हुआ है। कुल 295 परीक्षार्थियों में 244 पास हुए हैं। ऋषि प्रसाद साव ने 573 नंबर लाकर स्कूल में अव्वल स्थान पाया है। काजल चौधरी ने 558 नंबर लाकर दूसरा व प्रेम साव ने 515 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है।
हाजीनगर आदर्श हिन्दी विद्यालय : टीचर इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि इस साल स्कूल का रिजल्ट लगभग 78 प्रतिशत हुआ है। आनंद साव ने 562 नंबर लाकर स्कूल में पहला स्थान पाया है। रविशंकर मिश्रा ने 547 नंबर लाकर दूसरा व अतुल कुमार चौधरी ने 501 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है।
कांचरापाड़ा श्री मांधारी हाई स्कूल : हेडमास्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि इस साल स्कूल का रिजल्ट लगभग 95 प्रतिशत हुआ है। कुल 134 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें 127 पास हुए हैं। साहिल सिंह ने 454 नंबर लाकर स्कूल में पहला, अंशु गुप्ता ने 450 नंबर लाकर दूसरा व 440 नंबर लाकर सुमित साव ने तीसरा स्थान पाया है।
कांचरापाड़ा आर.पी. हाई स्कूल : टीचर इंचार्ज माेहम्मद क्वामुद्दीन ने बताया कि स्कूल रिजल्ट अच्छा हुआ है। 553 नंबर लाकर ऋचा पांडेय ने स्कूल में पहला स्थान पाया, भार्गवी सिंह ने 550 नंबर लाकर दूसरा व 535 नंबर लाकर नेहा साव ने तीसरा स्थान पाया है।
कांचरापाड़ा जनता हाई स्कूल : टीचर इंचार्ज अजय कुमार साव ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट अच्छा हुआ है। कुल 54 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें 31 पास हुए हैं। सौरभ यादव ने 496 नंबर लाकर स्कूल में पहला स्थान पाया है। विनीत साव ने 398 नंबर लाकर दूसरा व इशिका गुप्ता ने 331 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है।
जगदल कमला हाई स्कूल : टीचर इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट 85 प्रतिशत हुआ है। कुल 77 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें 66 पास हुए। सोनम कुमारी सिंह व प्रित साव 535 ने नंबर लाकर स्कूल में सम्मिलित तौर पर पहला, नेहा सिंह 521 नंबर लाकर दूसरा स्थान पाया है।
कांचरापाड़ा के दो और स्कूलों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन : कांचरापाड़ा हार्नेट हाई स्कूल व कांचरापाड़ा इंडियन गर्ल्स स्कूल ने भी माध्यमिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल कमेटी की अध्यक्ष व कांचरापाड़ा पालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी ने बताया कि कांचरापाड़ा हार्नेट हाई स्कूल के छात्र प्रदीप मंडल ने 685 नंबर लाकर राज्यभर में 11वां स्थान हासिल कर हमारा गौरव बढ़ाया है। अंचल के सभी स्कूलों का प्रदर्शन अच्छा रहा। रूपक गिरि ने 648 नंबर लाकर स्कूल में दूसरा स्थान पाया। 4 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत व 13 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत नंबर प्राप्त किये हैं। कांचरापाड़ा इंडियन गर्ल्स स्कूल की नवनीता रुद्र ने 649 नंबर लाकर स्कूल टॉप किया। 7 परीक्षार्थियों ने 90 से अधिक प्रतिशत नंबर पाया वहीं 20 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक नंबर लाये।