बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित

barrackporecitypolice
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट व ट्रैफिक विभाग की ओर से एक जुलाई से आठ जुलाई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस इस क्रम में नागरेबाजार, निमता, डनलप, सोदपुर, बैरकपुर, आतपुर व कांपा में 7 ट्रैफिक गार्डों द्वारा कुल 42 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, रैलियां, रक्तदान शिविर, ड्राइवर्स जागरूकता कार्यक्रम, पर्चे वितरण, स्वास्थ्य शिविर, हेलमेट वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस सड़क सुरक्षा सप्ताह - 25 कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डनलप ट्रैफिक गार्ड के कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया जहां पुलिस कर्मियों के साथ ही आम लोगों ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर डीसी साउथ जोन अनुपम सिंह, एसीपी ट्रैफिक साउथ भानुज्योति सरकार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरजीत चक्रवर्ती, बरानगर थाना प्रभारी, बरानगर पालिका के वाइस चेयरमैन दिलीप नारायण बोस भी मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में ही जागरूकता कार्यक्रम के तहत माइकिंग कर लोगों से हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय शराब न पीने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in