बीएन बोस अस्पताल में आधुनिक डायलेसिस यूनिट की सेवा शुरू

barrackpore
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : बैरकपुर के बीएन बोस महकमा अस्पताल में नये रूप में सजाये गये आधुनिक डायलेसिस यूनिट का उद्घाटन कर इसकी सेवा लोगों को उपलब्ध करवायी गयी। यूनिट का उद्घाटन बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास, उत्तर 24 परगना जिला उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय गुहा ने किया। वहीं इस मौके पर बैरकपुर पालिका के सीआईसी हेल्थ नौशाद आलम, गीताली विश्वास, मीता दास सहित कई गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही। मौके पर विधायक व चेयरमैन ने कहा कि महकमा अस्पताल में जहां भी कोई भी विकास कार्य करने को लेकर कोई भी संभावना रह रही है प्रशासन उसके लिए काम कर रहा है। इस क्रम में इसदिन अस्पताल के डायलेसिस यूनिट के आधुनिकीकरण के बाद यूनिट की व्यवस्था लोगों के लिए कर दी गयी है। यूनिट में कुल 6 बेड की व्यवस्था रहेगी जिसमें एक इमरजेंसी सेवा के लिए उपलब्ध होगी। यहां न्यूनम खर्च में लोगों को सेवा उपलब्ध होगी और वह खर्च भी स्वास्थ्य साथी कार्ड के जरिये निःशुल्क उपलब्ध करवा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in