

सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : बैरकपुर शिल्पांचल के हिंदी माध्यम स्कूलों ने माध्यमिक की तरह ही इस वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कई स्कूलों का रिजल्ट 90 प्रतिशत से अधिक रहा है वहीं कुछ ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 99 प्रतिशत तक प्रदर्शन कर कमाल किया है। स्कूल शिक्षकों ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने काफी मेहनत की थी, शिक्षकों ने भी अपनी ओर से पूरा प्रयास किया। यही कारण है कि स्कूलों ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कई छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्ट्रीम में अच्छे नंबर लाकर अपने स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं का एक तरह से मार्गदर्शन किया है। स्कूलों के अच्छे प्रदर्शन को लेकर जहां शिक्षकों में खुशी रही वहीं अभिभावकों ने भी संतोष जताया है।
टीटागढ़ एंग्लो वर्नाकुलर हाई स्कूल
हेडमास्टर नीरज कुमार राय ने बताया कि इस साल एचएस में स्कूल का रिजल्ट 93 प्रतिशत से अधिक हुआ है। इससे छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में खुशी की लहर है। इस साल कुल 323 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें 299 पास हुए हैं। 14 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक नंबर पाये हैं। साइंस स्ट्रीम में 397 नंबर लाकर सृष्टि यादव ने पहला, 334 नंबर लाकर मोनू यादव ने दूसरा व अनिकेत शर्मा ने 320 नंबर लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में रिया ठाकुर ने 427 नंबर पाकर पहला, सारा खान ने 425 नंबर पाकर दूसरा व प्रियंका साव ने 414 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया। आर्ट्स स्ट्रीम में दानिश राजा खान ने 424 नंबर लाकर पहला, रितिक पात्रा ने 415 नंबर लाकर दूसरा व मुस्कान परवीन ने 408 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है।
बैरकपुर कैंटोन्मेंट विद्यापीठ
हेडमास्टर संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि उच्च माध्यमिक में इस बार स्कूल का रिजल्ट गत बार की तुलना में अच्छा हुआ है। जहां गत बार रिजल्ट 95.6 प्रतिशत हुआ था वहीं इस वर्ष एचएस में रिजल्ट 99.22 प्रतिशत हुआ। साइंस विभाग में सोहैब हुरैरा अंसारी ने 378 नंबर लाकर पहला, महेश पंडित ने 377 नंबर लाकर दूसरा व कृश ठाकुर ने 376 नंबर लाकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में सुनीता अग्रवाल ने 456 नंबर लाकर पहला, निभा सिंह ने 424 नंबर लाकर दूसरा, अंकित जायसवाल ने 413 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया। आर्ट्स स्ट्रीम में प्रियंका साव ने 460 नंबर लाकर पहला, नेहा ठाकुर ने 404 नंबर लाकर दूसरा व सोनी राय ने 397 नंबर लाकर तीसरा स्थान हासिल किया।
बैरकपुर वेलेजली हिंदुस्तानी हाई स्कूल
हेडमास्टर गोपाल नारायण गुप्ता ने बताया कि इस साल एचएस में स्कूल का रिजल्ट 91.56 प्रतिशत हुआ। आर्ट्स स्ट्रीम में भारती रजक ने 388 नंबर लाकर पहला, नंदिनी दास ने 382 नंबर लाकर दूसरा और रौनक परवीन ने 350 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया। साइंस स्ट्रीम में 372 नंबर लाकर मोहम्मद रेहान राजा ने पहला स्थान पाया है।
गारुलिया मिल हाई स्कूल
टीचर इंचार्ज एस. सिंह ने बताया कि इस साल एचएच में कुल 130 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें 115 पास हुए। कॉमर्स स्ट्रीम में राहुल भगत ने 437 नंबर लाकर पहला स्थान पाया है। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में पियूष कुमार साव ने 434 नंबर लाकर पहला स्थान पाया। साइंस स्ट्रीम में करन कुमार चौधरी ने 425 नंबर लाकर पहला स्थान पाया है।
जगदल चश्मे रहमत हाई स्कूल
टीचर इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार उच्च माध्यमिक में स्कूल का रिजल्ट 93 प्रतिशत हुआ है। कुल 628 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें 581 ने पास किया है। साइंस विभाग के पीयूष शर्मा ने 468 नंबर लाकर स्कूल टॉप किया है। वहीं इस स्ट्रीम में मोहम्मद फैजान रजा ने 448 नंबर लाकर दूसरा व प्रेम कुमार साव ने 447 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है। आर्ट्स स्ट्रीम में अंशु कुमारी भकत ने 461 नंबर पाकर पहला, नीतीश कुमार साव ने 450 नंबर लाकर दूसरा व सृष्टि सोमरथ ने 441 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया। आर्ट्स स्ट्रीम में संगीता ठाकुर ने 447 नंबर लाकर पहला व साहिल भगत ने 433 नंबर लाकर दूसरा स्थान पाया है।
जगदल श्रीहरि उच्च विद्यालय
टीचर इंचार्ज प्रदीप कुमार साव ने बताया कि इस वर्ष स्कूल का रिजल्ट काफी अच्छा हुआ। कुल 245 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी और 165 पास हुए। अंशिका साव ने माध्यमिक में 612 नंबर लाकर पहला स्थान पाया। उन्नति साव ने 605 नंबर लाकर दूसरा व विनीत कुमार साह ने 602 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया।
कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय
हेडमास्टर अशोक प्रसाद ने बताया कि एचएस में स्कूल का रिजल्ट 93.28 प्रतिशत हुआ। 12 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक नंबर लाये हैं। कृश रंजन साव ने 443 नंबर लाकर पहला, आयुष साव ने 433 नंबर लाकर दूसरा व कृतिका साव व शमा परवीन ने 428 नंबर लाकर सम्मिलित तौर पर तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल में केवल आर्ट्स विभाग की पढ़ाई होती है।
कांकीनाड़ा हाई स्कूल
टीचर इंचार्ज श्याम बाबू राजभर ने बताया कि एचएस में स्कूल का रिजल्ट इस बार 91 प्रतिशत हुआ। कॉमर्स की आशिका साव ने 452 नंबर लाकर स्कूल में पहला स्थान पाया है। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में अनुष्का राय ने 444 नंबर लाकर पहला और अमीषा साव ने 439 नंबर लाकर दूसरा स्थान पाया है।
नैहाटी आनंद स्वरूप हाई स्कूल
टीचर इंचार्ज शैलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट एचएस में इस बार 90.62 प्रतिशत हुआ। 4 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक नंबर पाये हैं। सांइस स्ट्रीम में सुमित चौधरी ने 445 नंबर लाकर पहला, रिया भारती ने 403 नंबर लाकर दूसरा, प्रेम यादव ने 395 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया। कॉमर्स स्ट्रीम में सम्राट ठाकुर ने 430 नंबर लाकर पहला, श्रुति सिंह ने 423 नंबर लाकर दूसरा व आशुतोष चौधरी ने 393 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया। आर्ट्स स्ट्रीम में काजल यादव ने 398 नंबर लाकर पहला, अभिषेक साव ने 391 नंबर लाकर दूसरा व न्याशा साव ने 382 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया।
श्रीमंधारी हाई स्कूल (कांचरापाड़ा)
हेडमास्टर रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार 103 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें 98 पास हुए। स्कूल में केवल आर्ट्स स्ट्रीम है जिसमें 432 नंबर लाकर काजल साव ने पहला, मधु साहिनी ने 422 नंबर लाकर दूसरा, मुस्कान कुमारी शर्मा ने 402 नंबर लाकर तीसरा स्थान पाया है।
कांचरापाड़ा जनता हाई स्कूल
टीचर इंचार्ज अजय कुमार साव ने बताया कि स्कूल में केवल आर्ट्स विभाग है। इस साल कुल 27 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें 24 पास हुए। दीपिका सिंह ने पहला, अंजू कुमारी ने दूसरा प्रीति दास ने तीसरा स्थान पाया।