बैरकपुर : बैरकपुर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने मिल रही शिकायतों पर बुधवार को सोदपुर व संलग्न मुख्य इलाकों में बीटी रोड पर विशेष अभियान चलाते हुए उन लोगों को पकड़ा जो गाड़ियों पर पुलिस, आर्मी या बीएसएफ के स्टीकर लगाकर चल रहे थे। बताया गया है कि जांच के दौरान ऐसे कई लोगों को पकड़ा गया कि वे इन संस्थानों से नहीं जुड़े हैं और ना ही उनके परिवार का कोई भी सदस्य इन संस्थानों में सक्रिय है। पुलिस अधिकारियों ने वहीं उन स्टीकरों को हटवाने के साथ ही उन्हें हिदायत दी कि वे ऐसा न करें। ऐसा करना गलत है और यह कानून का उल्लंघन है। बताया गया है कि इसकी कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं कि ये स्टीकर लगाकर लोग नियमों की अवहेलना कर गाड़ियां चला रहे थे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हें टोके जाने पर वे धौंस जमाते थे।